पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी की। इस दौरान सरकार ने डीबीटी के माध्यम से देश के करीब 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये की धनराशि को ट्रांसफर किया है। 
भारत सरकार ने इस योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त, 2025 को जारी की थी, उसके बाद से किसानों को 21वीं किस्त का इंतजार था, उनका यह इंतजार आज खत्म हो गया है। 21वीं किस्त के अंतर्गत 2 हजार रुपये की राशि का लाभ मिला हैं। 
मालूम हो कि बिहार में सत्तारूढ़ राजग ने किसानों को इसी योजना की तर्ज पर प्रत्येक वर्ष तीन हजार रुपए देने का चुनावी वायदा किया है।

Top