पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार (28 दिसंबर 2024) को दिल्ली के निगमबोध घाट पर होगा अंतिम संस्कार
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार (28 दिसंबर 2024) को दिल्ली के निगमबोध घाट पर दिन में 11:45 बजे किया जाएगा
पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठकमें 10 वर्ष पीएम रहे डा मनमोहन सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया गया।केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का राष्ट्रीय राजधानी में स्मारक बनाने का फैसला किया है ।
. अंतिम संस्कार का कार्यक्रम गृह मंत्रालय ने जारी किया है. अंतिम संस्कार में भाग लेने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्री निगमबोध घाट पहुंचेंगे.
शनिवार को 28 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे दिल्ली स्थित ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी मुख्यालय से पार्थिव शरीर निगमबोध घाट के लिए रवाना होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता  मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के बाद पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है कि पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार जिस जगह पर हो, वहीं उनका स्मारक बनाया जाए.
Top