नवादा के स्पेक्ट्रम क्लासेस  कोचिंग में समारोहपूर्वक मना  शिक्षक दिवस
बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट
नवादा
।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्पेक्ट्रम क्लासेस पटेल नगर में स्थित कोचिंग में शिक्षक दिवस  पर  डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। नवादा जिला के चर्चित  शिक्षक अनिल  ने सबसे पहले डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद केक काटकर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने  विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि  शिक्षक का स्थान भगवान से भी ऊंचा होता है। शिक्षक का काम ही है अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना। शिक्षक अमृत देने का काम करता है ।शिक्षक और छात्र एक दूसरे के पूरक हैं । शिक्षा के बिना मनुष्य नर पशु के समान होता है। शिक्षा से ही समाज में चौमुखी विकास हो सकता है शिक्षा से ही सही और गलत का पता चलता है शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक है। सही शिक्षक से ही है समाज विकास की ओर जाएगा ।वही डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुएकहा कि  शिक्षक से उपराष्ट्रपति के पद पर विराजमान होना,  शिक्षक समाज के लिए गौरव की बात है । इससे शिक्षक लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए ।
बता दे कि स्पेक्ट्रम क्लासेस विगत 22 वर्षों से नवादा में कंपटीशन की तैयारी कराने  के क्षेत्र में मिली सफलता सराहनीय रही है। कई कंपटीशन यथा बिहार लोक सेवा आयोग, बीपीएससी शिक्षक, सिपाही, विभिन्न कंपीटिशनों में स्पेक्ट्रम क्लासेस का जलवा रहा है यह संस्थान नवादा जिला में दो दशक में इतिहास रच दिया है। यह संस्थान का मतलब ही होता है अपना मंजिल पाना और सपना साकार करना।  कई विद्यार्थियों ने शिक्षक अनिल  को बुके  व कलम देकर शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया। इस मौके पर अभय कुमार, सौरव कुमार सुबोध कुमार विद्यानंद कुमार, सूरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, वीणा, रिंकी , निजु प्रिया सहित  संस्थान के  प्राय: :सभी लोग मौजूद थे।
Top