अनिल कुमार  सिंह बने अमरपुर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार
पटना,17 अक्टूबर। बांका जिला के अमरपुर विधानसभा सीट के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने  अनिल कुमार  सिंह को  उम्मीदवार बनाया है। श्री सिंह मंत्री जयंतराज को मुकाबला देंगे।
अनिल कुमार  सिह 1990 से लगातार चुनाव लड रहे हैं ।इस बार वे नौवीं बार चुनाव लडेंगे। पहली बार कांग्रेस(ओ) से चरखा छाप चुनाव चिन्ह से चुनावी जंग में कूदे थे। लोकतांत्रिक समता दल से दो बार और समाजवादी पार्टी से एक बार चुनाव लडे थे।
एनसीपी से तीसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अमरपुर वासी अनिल कुमार  सिंह राजपूत जाति के हैं।राजपूत बहुल्य सातपट्टी में उनका खास प्रभाव है। जाति व धर्म की राजनीति की बजाय अनिल कुमार सिंह की सभी वर्ग एव समुदाय के बीच सक्रिय समाजसेवी की पहचान है। 

Top