नवादा में श्रीराम यूनिवर्स अकादमी की तरफ से दशहरा के अवसर पर जन सेवा की पहल
बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट 
नवादा शहर के ब्लॉक के समीप रामनगर स्थित श्रीराम यूनिवर्स अकादमी की तरफ से दशहरा के अवसर पर जन सेवा की पहल की गयीहै।तीन दिवसीय पेयजल एवं शरबत की नि:शुल्क व्यवस्था शेयर मार्केट क्लासेस द्वारा आयोजित की जाएगी।
 इस संस्थान के फाउंडर प्रमोद गुप्ता ने बताया कि दशहरा में आने वाले राहगीरों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है ताकि असुविधा न हो ।
वहीं सीनियर ट्रेंडर और प्रशिक्षक शिवम श्रीवास्तव ने कहा कि शेयर मार्केट क्लासेस में नारी शक्ति के लिए 90% डिस्काउंट है। युवा लड़के के लिए 40% डिस्काउंट है । लोगों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करवा कर लाभ उठावे । ट्रेडिंग सीखो और अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करो और स्वावलंबन बनो ।क्लास में शेयर मार्केट क्लासेस के बारे में प्रशिक्षक द्वारा कुशलपूर्वक ट्रेनिंग दी जाती है जिससे लोगों को लाभ मिलता है । स्वालंबी बन कर अपने परिवार को आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें । 
कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर रिया गुप्ता ने कहा कि आने वाले समय में शेयर मार्केट क्लासेस अपनी छाप छोड़ेगा । नवादा में इससे युवा वर्ग के लोगों को राहत मिलेगी।
 मैनेजर आर्यन कुमार सिंह समेत शेयर मार्केट क्लासेस के सदस्य लोग मौजूद थे। दशहरा के लिए यह सुनहरा अवसर है ।युवा वर्ग लोगों को शेयर मार्केट क्लासेस से ही सपना पूरा होगा।

Top