बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल की तबीयत बिगडी, अस्पताव में स्थिति स्थिर

पटना,10 अक्टूबर। बिहार भाजपा के वराष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक प्रे रंजन पटेल की तबीयत आज शाम विधान परिपद लाबी में बेठे-बैठे बिगड गयी। बीपी और सुगर जांच में सामान्य दिखी परंतु तबीयत नहीं शुधरते देख एम्बुलेंस बुलाकर आईजीआईसी (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया।
चिकित्सकों ने हर्ट संबंधी किसी भी परेशानी से इंकार करते हुए सर्वाईकल की परेशानी बताई है। उनकी स्थिति स्थिर है। आईजीआईसी के स्पेशल रुम 10 में बेड पर चिकित्सक की निगरानी में हैं।
स्वास्थ मंत्री मंगल पाण्डेय ने सूचना पाकर इमर्जेंसी ड्युटी में तैनात डाक्टर से प्रेम रंजन पटेल की समुचित देखभाल का निर्देश दिया।
अस्पताल पहुंचने के पहले विधायक ग्यानू सिंह ने निदेशक डा सुनील कुमार से फोन पर बात की और श्री पटेल के बीमार हालत में अस्पताल पहुंचने समुचित देखभाल की अपेक्शा की। इमर्जेंसी में पटेल को दो घंटे तक अन्य आधा दर्जन मरीजों की तरह गलियारे में सामान्य मरीजों की तरह स्ट्रेचर पर रहना पडा।दो बार फ्री ईसीजी हुआ परंतु अन्य मरीजों तरह ही पटेल के लिए भी बाजार से दवा खरीदवा कर दी गयी ।कमरा सुलभ करने के पहले इसके एवज में सात हजार रुपये नगद अग्रिम जमा लिये गये। मरीज के पहुंचने पर रूम की सफाई हुई और 15 मिनट बेड पर चादर बिछाने का इंतजार हुआ। उसी समय फ्र॔चाईजी कर्मियों की शिकायत और फरियाद सुनने को भी मिली कि छम महीने से वेतन नदारद है। स्वास्थ मंत्री के आने पर इन कर्मियों ने दशहरा,दीवाली या छठ में वेतन नदारद होने का दर्द बयां करने की ठानी है।


Top