नवादा के मॉडर्न रेसीडेंसियल पब्लिक स्कूल में जांच परीक्षा का केंद्र बना
नवादा शहर के लाइन पा र मिर्जापुर में स्थित मॉडर्न रेसीडेंसियल पब्लिक स्कूल के निदेशक रामचंद्र कुमार सोनी ने बताया कि नवादा जिला में पहली बार मेरे विद्यालय में एलेन जांच परीक्षा का केंद्र बनाया गया है यह नवादा वासियों के लिए बड़ी खुशी की बात है कि विद्यार्थियों को नवादा से बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब नवादा में ही केंद्र बनने से अब जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा 2025 एवं 2026 का सत्र जिसमें अभी तक करीब सैकड़ो विद्यार्थियों जांच परीक्षा दे चुके हैं प्रत्येक रविवार को यह जांच परीक्षा ली जाती है पांच सदस्य कोऑर्डिनेटर जांच परीक्षा दिन ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हैं शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा आयोजित की जाती है 11वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों इस जांच परीक्षा में शिरकत लेते हैं और आईआईटी और नीट का सपना रखने वाले विद्यार्थियों लक्ष्य पूरा होता है जांच परीक्षा में कितना अंक आता है उसके अनुसार छूट मिलता है प्रतिशत में और कम खर्चे में विद्यार्थियों को सपना होता है पूरा इस तरह से होने से मेधावी विद्यार्थियों को कम लागत में अपना मंजिल को आसानी से पा सकते हैं और घर परिवार का नाम रोशन कर सकते हैं यहां तक के अभी तक इस विद्यालय के बच्चों ने 70 अवार्ड विद्यार्थियों को मिल चुका है हर वर्ष नेतरहाट सैनिक नवोदय सिमरतुला मे सफलता मिला है विद्यालय के निदेशक रामचंद्र कुमार सोनी ने बताया कि विद्यालय के अनुभवी शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को तैयारी कराई जाती है और प्रत्येक वर्ष विद्यार्थियों का जो सपना होता है वह पूरा होता है एलेन जांच परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर जिले वासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि मिला है और इसका फायदा नवादा वासियों के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा
Top