फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल में सीबीएसई बोर्ड 2025 में स्कूल टॉपर को किया सम्मानित
नवादा।आज फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल, आनंद नगर, चातर नवादा में FA1 परीक्षा का परीक्षाफल दिन (रिजल्ट डे) था। इस अवसर पर सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र और शील्ड देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।सभी शिक्षकों ने बच्चों को परीक्षा में और अच्छा परीक्षा फल लाने के लिए टिप्स दिए। सभी बच्चों में प्रतियोगिता की भावना भरने के लिए शिक्षकों ने उत्साहित किया इसी अवसर पर सीबीएसई 2025 के वर्ग दशम में 95% अंक लाकर इस विद्यालय में सर्वोत्तम स्थान पाने वाले छात्र मुकुंद कुमार को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। सभी बच्चों में खासा उत्साह था। मुकुंद कुमार ने अपने कनिय छात्र-छात्राओं से विगत आठ वर्षों का अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने कहा कि मेरे स्कूल में जो विशेषताएं हैं इसी विशेषताओं के बल पर फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल पिछले 24 वर्षों से जिला में सर्वोत्तम रिजल्ट देने का कार्य किया है। यहां बच्चों के बीच अनुशासन का खास ख्याल रखा जाता है। अनुशासन के साथ सर्वोत्तम पढ़ाई कैसे हो इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। क्योंकि यहां के संचालक विशुद्ध रूप से एक शिक्षक हैं इसलिए बच्चों के सर्वांगीण विकास का ध्यान अधिक से अधिक रखा जाता है। मुकुंद कुमार के पिताजी एडवोकेट रंजीत कुमार नेवी बच्चों को परीक्षा फल मजबूत करने का बहुत सारा टिप्स दिया और बच्चों को बधाई दी बच्चों को अपना अनुभव शेयर किया और स्कूल के अच्छाई पर प्रकाश डाला।विद्यालय का चेयरमैन प्रो. बिजय कुमार ने कहा कि फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल के शिक्षक काफी ईमानदारी से बच्चों पर मेहनत करते हैं और यहां बच्चे भी अनुशासित रहते हैं। इसलिए यहां का प्रतिफल (रिजल्ट) हमेशा सर्वोत्तम होता है। आज यहां प्राचार्य राजेश कुमार शिक्षक राहुल कुमार, दीपक कुमार शिक्षिका जया कुमारी, रूपा कुमारी, गजाला अंजुम, नूतन कुमारी, सलोनी कुमारी, नमिता कुमारी शिक्षक विश्वभूषण, राम प्रवेश शर्मा,अनीश कुमार, सुमन कुमार आदि ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और प्रोत्साहित करने का कार्य किया।
Top