नवादा में
बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट 
नवादा, 16 नवम्बर। गैर सरकारी संगठन "अत्युत्तम आदर्श एडुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी" के द्वारा बुधवार को वी.आई.पी. काॅलोनी में नवादा जी.एस. एकेडमी का शुभारंभ किया गया है। 
इस केन्द्र का उद्घाटन नवादा जिला के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् श्री सुरेश प्रसाद सिंह, सेवानिवृत्त प्राचार्य, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, नवादा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस शिक्षण केन्द्र में सामाजिक एवं आर्थिक रुप से पिछड़े वर्गों के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिये सुयोग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा नि: शुल्क शिक्षा की व्यवस्था की गई है। 
अत्युत्तम आदर्श एडुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी संस्था के अध्यक्ष डॉ. रणधीर कुमार एवं सचिव श्री मंजय कुमार, कम्पनी सेक्रेटरी, इस शिक्षण केन्द्र के कोआर्डिनेटर डाॅ अमित कुमार गुप्ता (M.S.W., Ph.D.), Net & JRF Qualified, Ex-Guest Faculty, Patna University) हैं। 
 इस केन्द्र के माध्यम सै सामाजिक एवं आर्थिक रुप से पिछड़े विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में शिक्षण गाइडेंस सुलभ कराने का कार्यक्रम चलेगा।


Top