सीबीएसई  का 12वीं और  10वीं का रिजल्ट जारी

आज सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट प्रकाशित हुआ, जिसमें फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल आनंद नगर चातर की लड़कियाँ सबसे आगे रहीं।

सुरुचि कुमारी ने 94.6 प्रतिशत, मौसम कुमारी ने 92 प्रतिशत, और ज्योति कुमारी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। शेष लड़कों का रिजल्ट भी काफी अच्छा रहा है। भौतिकी में रोहित कुमार को 95, रसायन शास्त्र में 94, और राजनीति शास्त्र में सुरुचि को 99 अंक प्राप्त हुए हैं।

दशम वर्ग में मुकुंद कुमार सर्वोत्तम रहे। दिसंबर के रिजल्ट में मुकुंद कुमार ने 95%, वैष्णवी ने 94%, सिमरन कुमारी ने 94%, निशांत कुमार ने 94%, अभिषेक कुमारी ने 91%, आर्यन कुमार ने 91%, सचिन कुमारी ने 91%, आयुष कुमारी ने 91%, और सूरज कुमार ने 90% अंक प्राप्त किए।

इसके साथ हिंदी में 90 से अधिक 22 विद्यार्थी रहे, गणित में 90% से ऊपर चार विद्यार्थी रहे, विज्ञान में 90% से ऊपर 20 विद्यार्थी, सामाजिक विज्ञान में 90% से ऊपर 33 विद्यार्थी, अंग्रेजी में 90% से ऊपर 16 विद्यार्थी, तथा आईटी में 90% से ऊपर 26 विद्यार्थी रहे।

इस प्रकार का रिजल्ट देखकर पूरे स्कूल में त्योहार जैसा माहौल बन गया है। विद्यालय के सभी शिक्षक खुशियाँ मना रहे हैं और छात्र एवं छात्राएँ एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं। 

आज विद्यालय के प्राचार्य नवदीप कुमार सिंह, राजेश कुमार, सुमन कुमार, विश्व भूषण, किरण कुमारी, नूतन कुमारी, दीपक कुमार, अनीश कुमार, सलोनी कुमारी, गोपाल कुमार, प्रवीण कुमार, सनी कुमार, रंजीत कुमार, राहुल कुमार, सत्यांशु कुमार, और संतोष कुमार उपस्थित थे।

Top