बिहार बोर्ड  मैट्रिक का रिजल्ट जारी , 82.91% पास,पूर्णिया का शिवांकर स्टाट टापर
रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया है.

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी , 82.91% पास,पूर्णिया का शिवांकर स्टाट टापर,500 मे से 489 अंक मिले हैं।
समस्तीपुर का आदर्श सेकेंड टापर,,488 अंक मिले हैं।
4 लाख से अधिक छात्र फर्स्ट और 5 लाख से अधिक सेकेंड डिविजन पास।
486 अंक लाकर चार छात्र बने थर्ड टापर। टाप 10 में 51 छात्र 13,79,542 विद्यार्थी पास हुए हैं.लगभग 17 लाख छात्र-छात्राएं हुए थे शामिल.
 बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 के बीच आयोजित की गई थी. थे, जिनमें 8,20,179 छात्र और 7,90,920 छात्राएं हैं. लगभग 16.4 लाख छात्र बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए थे. जिला स्कूल पूर्णिया का शिवांकर कुमार स्टेट टापर बना।मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में टॉप टेन में छह विद्यार्थियों ने जगह बनाई है.एक बार फिर से सिमुलतला आवासीय विद्यालय का जलवा बरकरार सिमुलतला आवासीय विद्यालय के आदित्य कुमार ने 486 अंक लाकर 4 छात्रों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर जगह बनाई है. बोर्ड द्वारा जारी 51 छात्र-छात्राओं के टॉप 10 की लिस्ट में 6 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र है.इस विद्यालय के आदित्य कुमार ने 486 अंक लाकर 4 छात्रों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर जगह बनाई है.


Top