BPSC ने संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर के अधिसूचना जारी कर
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर के अधिसूचना जारी कर दिया है.28 सितंबर से आवेदन शुरू हो होगा।18 अक्टूबर 2024 को आवेदन भरने की आखिरी तिथि है। 17 नषम्बर से परीक्षा होगी। यूपीएससी के तर्ज पर तीन प्रश्नों का उत्तर गलत होने पर एक सही का अंक कट जायेगा।
 : बिहार लोक आयोग द्रारा इस बार की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सर्वाधिक पदों के लिए रिक्त की सूचना दिया है। 8 सं 10 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन आने का अनुमान है।
आयोग ने बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में अलग-अलग संवर्ग के सेवाओं के लिए यह रिक्तियां जारी किया है. जिसमें ग्रुप ए के तहत लेवल 9 वेतनमान के 678 वैकेंसी, ग्रुप बी में लेवल 7 के वेतनमान के तहत 1251 वैकेंसी और लेवल 6 के वेतनमान के तहत 28 रिक्तियां है.
आयोग प्रतियोगिता की दो परीक्षा-प्रारंभिक एव मुख्य लेनेने बाद साक्षात्कार परीक्षा कर मेधा के आधार पर सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी करता है। आयोग के परमार रवि मनुभाई वर्तमान अध्यक्ष हैं।

Top