नवादा में शिक्षार्थी संवाद एवं निखार कार्यक्रम आयोजित

बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट
नवादा शहर में गुरुवार को शिक्षार्थी संवाद एवं निखार कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस आलोक राज नारायण एवं बीपीएससी 68वीं में जगह पाने वाले नीतीश पाठके। दोनों पदाधिकारी ने नवादा जिला के मेघावी विद्यार्थियों को यूपीएससी एवं बीपीएससी की तैयारी को लेकर कई टिप्स दिए । विस्तृत जानकारी तैयारी करने वालों को गाइडलाइन दिए ।आईपीएस आलोक राज नारायण ने कहा कि सही तैयारी , सही गाइडलाइन एवं कठिन मेहनत तथा धैर्य से मन लगाकर पढ़ना चाहिए। असफलता से नहीं घबराना चाहिए । अपना बहुमूल्य समय को नहीं गंवाना चाहिए। समय मूल्यवान होता है। योजना बनाकर तैयारी करनी चाहिए। जो भी पढ़ाई करते हैं उसको रिवीजन जरूर करना चाहिए। बीपीएससी की तैयारी कैसे करनी चाहिए, इसके विषय में पदाधिकारी नीतीश पाठक ने विस्तृत जानकारी दी।विद्यार्थियों को पाठ पढ़ाते नजर आए ।वही
 काफी संख्या में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने आईपीएस आलोक राज नारायण एवं नीतीश पाठक से तैयारी कैसी करनी चाहिए इस पर विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछा । दोनों पदाधिकारी ने यूपीएससी एवं बीपीएससी के बारे में एक-एक कर जवाब देकर समझाया। इस तरह के कार्यक्रम होने से विद्यार्थियों में उत्साह बढता है । ऊर्जा मिलती है । प्रेरणा और सीख मिलती है 
बता दें कि आईपीएस आलोक राज नारायण नवादा जिला के रोह प्रखंड के घोरारी गांव के रहने वाले हैं। इनके पिताजी नरेश प्रसाद शिक्षक हैं । अभी आईपीएस आलोक राज नारायण उत्तर प्रदेश के आगरा में है । अपना गांव ही नहीं बल्कि माता-पिता परिवार, समाज एवं जिला का नाम रोशन किया है। कठिन चुनौतियों के बाद भी ऐसे होनहार बेटा ने माता-पिता का सपना का पूरा किया। आईपीएस आलोक राज नारायण से यूपीएससी की तैयारी करने वाले नवादा के विद्यार्थियों को सीखने की जरूरत है । प्रेरणा लेने की भी जरूरत है । चुनौतियां आने के बाद घबराना नहीं चाहिए। अपना लक्ष्य पर ही ध्यान देना चाहिए ताकि आपका मंजिल मिल सके। 
विद्यार्थियों द्वारा बुके देकर दोनों पदाधिकारी को सम्मानित किया गया । मंच संचालन शिक्षक दिलीप प्रसाद द्वारा किया गया।। इस मौके पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित शिक्षक अनूप प्रसाद यादव, ए के गुरु, नेता रंजीत प्रसाद यादव, शिक्षक डॉ विकास कुमार, शिक्षक उपेंद्र कुमार, रविशंकर कुमार, डॉ सुनील कुमार भारती, सरवन कुमार ,सुबोध कुमार, शिक्षक सुभाष कुमार, चंद्रमा यादव, शिक्षक अवधेश प्रसाद, सेवानिवृत प्रिंसिपल कुलदीप यादव, रामविलास प्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष उमेश यादव समेत कई समाजसेवी, जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी व शिक्षक मौजूद थे।

Top