कांग्रेस पार्टी का  नया मुख्यालय बन गया-इंदिरा गांधी भवन, 9A, कोटला रोड… दिल्ली9A, कोटला रोड… दिल्ली
नई दिल्ली,15 जनवरी। 140 साल पुराने गौरवशाली इतिहास को  संजोयी कांग्रेस पार्टी का आज नया मुख्यालय बन गया-इंदिरा गांधी भवन, 9A, कोटला रोड… दिल्ली। कांग्रेस के नए मुख्यालय का सोनिया गांधी ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी भी मौजूद रहे.
 2009 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी द्वारा इसकी आधारशिला रखी थी. आज 15 साल बाद यह भवन तैयार हुआ है।  
कांग्रेस का वर्तमान मुख्यालय दिल्ली के  24 अकबर रोड कार्यालय ने 4 प्रधानमंत्री दिए, कांग्रेस 24 साल तक सत्ता में और 22 साल तक विपक्ष में रही।
नया मुख्यालय की पांच मंजिली नई  इमारत में तस्वीरों के जरिए कांग्रेस के इतिहास को उकेरा गया है। इन तस्वीरों में गांधी परिवार से अनबन वाले, कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं को भी जगह दी गई है। इनमें नरसिम्हा राव, सीताराम केसरी, प्रणब मुखर्जी और गुलाम नबी आजाद सरीखे नेता शामिल हैं।

Top