हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा  दिसंबर 2024 तक 10 लाख सदस्य बनायेगा:प्रदेश अध्यक्ष

बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट 
नवादा,18अगस्त। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डॉ अनिल सिंह ने आज यहां कहा कि बिहार विधानसभा 2025 का चुनाव  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही  लड़ा जाएगा। दावा किया कि  2025 के चुनाव में एनडीए का 225 सीट जीतने का लक्ष्य है। शानदार बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी।  एनडीए की पार्टियों में सब कुछ ठीक-ठाक है ।
पूर्व मंत्री अनिल सिंह ने कहा कि 31 अगस्त से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।  दिसंबर 2024 तक 10 लाख सदस्यता बनाने का लक्ष्य है । विधानसभा वार संगठन को चिन्हित किया जाएगा। वैसे विधानसभा  क्षेत्र में स्थिति अच्छी रहेगी वहां पार्टी द्वारा कैंडिडेट बनाए जाने का निर्णय लिया जाएगा ताकि एनडीए पार्टी को मजबूत मिले।
उन्होंने जन सुराज पार्टी  पर भी कटाक्ष किया । कहा- एनडीए बनाम महा गठबंधन में सीधी लड़ाई है। कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में  तनमन  से कार्य करना शुरू करें ।सदस्य बनानेका लक्ष्य पूरा करना है ।
सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस की  समाप्ति के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वारसलीगंज के कोच गांव के समाजसेवी सरवन सिंह के आकस्मिक निधन  से मैं मर्माहत हूं ।इसलिए मैं नवादा आया हूं । उनका पैतृक गांव जा रहा हूं । इस मौके पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश रंजन, पार्टी के नेता लव कुश कुमार समेत कई कार्यकर्ताओं प अन्य लोग मौजूद थे।

Top