जम्मू-कश्मीर में नई सरकार: उमर अब्दुल्ला सीएम, सुरिंदर चौधरी बने डिप्टी सीएम
जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बन गई । केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर मेंके पहला सीएम: उमर अब्दुल्ला और , सुरिंदर चौधरी बने डिप्टी सीएम बने हैं।
जम्मू-कश्मीर से संबंधित संविधान की धारा 370 समाप्त होने और केन्द्र शासित राज्य बनने के 10 वर्षों के बाद पहहला चुनाव कै बाद नई सरकार बनी है।जम्मू-कश्मीर से अललग कर लद्दाख केन्द्र शासित क्षेत्र बना है।
लोकसभा के हाल के चुनाव में पूर्व सीएम अमर अब्दुला और मफ्ती महबूबा को हार का सामना करना पडा था।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में अब्दुल्ला और उनके मंत्रियों को शपथ दिलाई।

मेंढर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक जावेद अहमद राणा, रफियाबाद से जावेद अहमद डार, डीएच पोरा से सकीना इट्टू और नौशेरा से सुरिंदर कुमार चौधरी को भी एलजी सिन्हा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। सुरिंदर चौधरी डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। सुरिंदर चौधरी ने नौशेरा से भाजपा के रविंदर रैना को हराया है। छंब विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा को उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में जगह दी गई

शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं। वहीं, JKNC अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, AAP नेता संजय सिंह, CPI महासचिव डी राजा सहित INDIA गठबंधन के अन्य नेता यहां मौजूद रहे।





Top