जस्टिस संजीव खन्ना बने देश के 51वें CJI, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
 नई दिल्ली,11 नवम्बर। जस्टिस संजीव खन्ना सोमवार को देश के 51वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं.जस्टिस खन्ना का कार्यकाल 13 मई, 2025 तक रहेगा.
 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने  सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में  नये CJI को  पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
जस्टिस संजीव खन्ना जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की जगह ले रहे हैं. वे चुनावी बॉन्ड योजना खत्म करने और अनुच्छेद 370 निरस्त करने जैसे कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं.दिल्ली के प्रतिष्ठित परिवार से तालुक रखने वाले जस्टिस संजीव खन्ना तीसरी पीढ़ी के वकील हैं. जस्टिस संजीव खन्ना, दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) के सीनियर जज देवराज खन्ना के पुत्र और सर्वोच्च न्यायालय के जाने-माने पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एचआर खन्ना के भतीजे हैं. जस्टिस खन्ना के करिअर की शुरुआत 1983 में तीस हजारी कोर्ट में वकालत की प्रेक्टिस से हुई. 2004 में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के स्थायी वकील (सिविल) बने. 2005 में दिल्ली HC के जज बने. 2019 में सुप्रीम कोर्ट के जज बने. 2024 में सीजेआई बन गए.

Top