वक्फ बिल पर बनी JPC, लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल

नई दिल्ली,09 अगस्टत। वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने JPC का गठन कर दिया है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरण रिजुजु ने JPC के सदस्यों के नामों की घोषणा की है। 
वक्फ बिल को लेकर जो JPC बनी है, वो ये तय करेगी कि वक्फ एक्ट में कौन-कौन बदलाव सही हैं और कौन-कौन गलत हैं। फिर इस रिपोर्ट को सरकार के पास भेजा जाएगा। लेकिन सरकार इसके लिए बाध्य नहीं है कि वो JPC की सिफारिशों को माने।इस समिति को अगले संसद सत्र के पहले सप्ताह के अंतिम दिन तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी। संसदीय  और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने प्रस्ताव रखा था कि वक्फ (संशोधन) विधेयक को सदनों की संयुक्त समिति को भेजा जाए जिसमें लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य होंगे। 

Top