जम्मू कश्मीर  विधानसभा चुनाव  मिलकर लडेगी एनसी और कांग्रेस
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2014 के बाद और धारा 370 समाप्त होने के बाद  पहली बार नये परिसीमन पर 90 सीटों के लिए होगा चुनाव। 
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के बीच गठबंधन तय हो गया है। दोनों पार्टियां सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. इनमें से 85 सीटों पर गठबंधन के तहत अलग-अलग उम्मीदवार उतारे जाएंगे, जबकि 5 सीटों पर दोस्ताना लड़ाई होगी. 
रिपोर्ट के मुताबिक जिन 85 सीटों पर गठबंधन हुआ है, उनमें से 50 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और 33 पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. जबकि एक सीट सीपीएम और एक सीट पैंथर्स पार्टी के लिए छोड़ी जाएगी. NC के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सीट शेयरिंग पर खुशी जताते हुए कहा कि हमसे सौहार्दपूर्ण माहौल में सीट बंटवारे पर चर्चा की. हमें इस बात की खुशी है कि हम मिलकर सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लड़ने जा रहे हैं. 

Top