भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल नहीं रहे
भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल का दिल का दौरा पड़ने से चेन्नई में हो गया. राकेश पाल ने चेन्नई के एक अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. 
तटरक्षक व के महानिदेशक श्री पाल दोपहर अधिकारियों के साथ रक्षा मंत्री का कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक कर रहे थे।चर्चा के दौरा सीने में दर्द के बाद अस्पताल ले जाया गया।शाम में उन्हें नहीं बचाया जा सका।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तमिलनाड के सीएम स्टालिन ने राकेशपाल के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि और गहरा शोक जताया।उनका पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जायेगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राकेश पाल के असामयिक निधन पर गहरा दुख जताया है.

Top