प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी क्वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
नई दिल्ली,17 सितंबर। 
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने मंगलवार को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी क्वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जो 21 सितंबर को डेलावेयर के विलमिंगटन में आयोजित होगा। यह सम्मेलन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मेजबानी में होगा।प्रधानमंत्री मोदी क्वाड शिखर बैठक में शामिल होने और समिट ऑफ द फ्यूचर को संबोधित करने के लिए 21 सितंबर से अमेरिका का तीन दिवसीय दौरा करेंगे. वो न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी करेंगे.दौरे के आखिरी दिन 23 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में समिट ऑफ द फ्यूचर को संबोधित करेंगे.
इस साल भारत को क्वाड शिखर बैठक की मेजबानी करने थी. अमेरिका के अनुरोध के बाद अब भारत 2025 में अगली क्वाड शिखर बैठक की मेजबानी करेगा.



Top