BIG BREAKING -प्रशांत किशोर अगले 48 घंटे में तोड़ सकते हैं अपना आमरण अनशन
*BIG BREAKING -* प्रशांत किशोर अगले 48 घंटे में तोड़ सकते हैं अपना 13 दिनों से जारी आमरण अनशन उपर पटना जिला प्रशासन में प्राईवेट जमीन पर टेंट सीटी लगाने की अनुमति दे दी है। प्रशांत किशोर पटना के मरीन ड्राइव के पास बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में सत्याग्रह करेंगे। जिला प्रशासन ने अनुमति दी है, लेकिन कुछ शर्तें भी निर्धारित की हैं। सत्याग्रह के दौरान विधि व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए। प्रशांत किशोर का आमरण अनशन जल्द ही शुरू होगा। बीपीएससी री-एग्जाम के मसले पर बिहार में जमकर सियासत हो रही है। प्रशांत किशोर फिलहाल पूर्व सांसद उदय सिंह के शेखपुरा हाउस में रहते आमरण अनशन पर हैं। उन्हें पटना के मरीन ड्राइव (गंगा किनारे) पर सत्याग्रह करने की अनुमति मिल गई है। ये परमिशन 70वीं बीपीएससी परीक्षा में कथित धांधली के आरोपों के विरोध में उनके सत्याग्रह के लिए दी गई है। जिला प्रशासन ने कुछ शर्तों के साथ यह अनुमति प्रदान की है। इससे पहले बिना अनुमति टेंट लगाने पर रोक लगा दी गई थी। पीके जल्द ही मरीन ड्राइव पर आमरण अनशन पर बैठेंगे। जनसुराज की ओर से पटना हाईकोर्ट में दायर याचिका पर 15 जनवरी को सुनवाई तय है। इसकै फलाफल पर आचरण अनशन समाप्त किये जाने के आसार हैं। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी पीके को आमरण अनशन समाप्त करने की अपेक्षा की है।

Top