सभापति जगदीप धनकड और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे भिड़ गये
नई दिल्ली,13 दिसंबर। राज्यसभा आज भी हंगामे से अछूती नहीं रही। सभापति जगदीप धनकड और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे भिड़ गये। सभापि के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद सदन के बाहर प्रेस कांग्रेस में मल्लिकार्जुन खडगे की कही बातों को लेकर हंगामा हुआ। राज्यसभा में धनकड और खडगे भिड़े। सभापति बोले-मैं बहुत सहा,किसान का बेटा हूं, झुकता नहीं हूं नाराज विपक्ष के नेता बोले-आपकी तारीफ सुनने नहीं आये हैं। कई बार हाथ जोड़कर जबाब-मालूम है आपको किसकी तारीफ अच्छी लगती है।(सदन में कभी खरगे ने कहा था उन्हें सोनिया गांधी ने यहां पहुंचाया है).आपने संविधान के विरुद्ध काम किया है।मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 14 दिन बाद सुनवाई होनी है।इसके पहले आपने क्या कुछ कहा है।
Top