हरिद्वार में बनेगा श्री सद्गुरु कबीर स्नान घाट , उत्तराखंड सरकार ने  जगह का किया आवंटन

*3 करोड़ 24 लाख 94हजार की लागत से बनेगा श्री सद्गुरु कबीर स्नान घाट*

हरिद्वार - हरिद्वार स्थित एक नंबर घाट के बगल में सिंचाई विभाग उत्तराखंड सरकार के द्वारा 
सद्गुरु कबीर स्नान घाट के निर्माण हेतु जगह आवंटन किया गया।
इस अवसर पर सद्गुरु कबीर मिशन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य महंत श्री ब्रजेश मुनि महाराज जी एंव कबीर भगवान धाम आश्रम भूपत वाला के स्वामी जितावानंदजी, अहमदाबाद गुजरात कबीर आश्रम के मंहत श्री ऋषिकेश दास जी मंहत श्री प्रकाश नंद जी के सानिध्य में सद्गुरु कबीर स्नान घाट की जगह पर बोर्ड लगाए गए। इस अवसर पर आचार्य महंत श्री ब्रजेश मुनि महाराज जी ने कहा कि सद्गुरु कबीर साहिब ने संसार के मानवों को जातिवाद, छूआछूत, अन्धविश्वास, - आडम्बर से मुक्त रहने और अहिंसा, सत्य, क्षमा, धैर्य, संतोष, विवेक, - वैराग्य, विवादरहित जीवन जीवन का मार्ग दिखाया और मानवधर्म का महान उपदेश दिया है। आज भी कबीरपंथी विश्व समुदाय द्वारा सद्‌गुरू कबीर साहेब के जीवनदर्शन का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। हरिद्वार में भी कबीर भगवान धाम आश्रम भूपतवाला कबीरपंथ के धर्म का अलख जगा रहा है। जहाँ विश्व भर के कबीरपंथी संत गृहस्थों का आगमन होता है, इसलिए यहाँ पर विभिन्न धर्म संप्रदाय के नाम से घाट है लेकिन सदगुरु कबीर साहेब के नाम पर घाट नहीं होने के कारण हरिद्वार नगरी में सद्‌गुरु कबीर साहेब के नाम से भी घाट होना चाहिए। इसकी पहल करते हुए सद्गुरु कबीर मिशन ट्रस्ट ने  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री राजभुषण चौधरी, केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव , उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र व्यवहार किया था। प्रधानमंत्री की ओर से इस पत्र को विशेष ध्यान देते हुए उत्तराखंड सचिव  से व हरिद्वार नगर निगम अपर नगर आयुक्त अमरजीत कौर के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया था। कार्यवाही करते हुए सिंचाई विभाग हरिद्वार के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार सिंह एवं जूनियर इंजीनियर एस के तोमर द्वारा सदगुरु कबीर मिशन ट्रस्ट को सदगुरु कबीर घाट संदर्भ में 3 करोड़ 24लाख 92हजार रुपए का प्राकलन समर्पित किया गया और कबीर घाट के निर्माण हेतु जगह की भी सुनिश्चित की गई।
उनके साथ में कबीर भगवान धाम आश्रम के प्रबंधक स्वामी श्री प्रकाशनंद कबीर मिशन ट्रस्ट के सचिव कथावाचक युवाचार्य संत श्री विवेक मुनि, मंहत श्री राजकुमार दासजी, मंहत श्रद्धानंद जी संत हरीनंदन दास एंव कबीर पंथी अन्य संतों ने भी सहभाग लिया।

Top