अडाणी , हल्दीराम , श्री सीमेंट सहित कई निजी निवेशक भी बिहार में लगाएँगे कारखाने

- *सभी 38 जिलों में  नये उद्योग लगेंगे, बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे:सम्राट चौधरी 
- *खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में  70 इकाइयों  के लिए 13663 करोड़ का निवेश उत्साहजनक*
पटना । उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने  कहा कि बिहार में रिकार्ड  1.8 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर हस्ताक्षर होना दो दिन के बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 की बड़ी सफलता है। इससे राज्य के सभी 38 जिलों में  कोई नया उद्योग लगेगा और बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे ।
उन्होंने कहा कि सरकार की अपेक्षाओं के अनरूप  खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में  70 इकाइयां ( कारखाने) लगाने के लिए 13663 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इसके बाद शहरी ढांचागत विकास और निर्माण क्षेत्र में 5566 हजार करोड़ के निवेश से 142 निर्माण  इकाइयां लगेंगी। 
श्री चौधरी ने बताया कि जिन कंपनियों ने बिहार में निवेश की रुचि दिखायी, उनमें 
सन पेट्रोकेमिकल्स  ( ₹36,700 करोड़), अडानी ग्रुप (₹20,000 करोड़) , एनएचपीसी ( ₹5,500 करोड़) ,एसएलएमजी बरवेज ( ₹3,000 करोड़) , श्री सीमेंट ( ₹800 करोड़ ) और हल्दीराम (₹300 करोड़  ) प्रमुख हैं। 

..........................

Top