उद्योग लगाने वालों को जमीन, बिजली, सड़क-सम्पर्क की ढांचागत सुविधाएँ मिलेंगी:सम्राट चौधरी

* *मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल से बिहार में बना निवेश का माहौल*
* *9 प्रमंडलों में टाउनशिप,  कालोनी और औद्योगिक गलियारा विकसित होगा*
* *सोनपुर में उद्योग गलियारा के साथ बड़ा हवाई अड्डा बनाया जाएगा*
* *भागलपुर,  राजगीर , छपरा सहित 10 शहरों को मिलेगी एयर कनेक्टिविटी*
                                                          - 
पटना,19 दिसम्बर। । उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 में निवेशकों को भरोसा दिलाया कि बिहार में उद्योग लगाने वालों को जमीन, बिजली, सड़क-सम्पर्क , एयर कनेक्टिविटी जैसी मूलभूत ढांचागत सुविधाएँ  उपलब्ध होंगी।  उद्योगों के लिए अब तक 8 हजार एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है और अगले साल हमारे पास 10 हजार एकड़ भूमि केवल उद्योगों के लिए उपलब्ध रहेगी। 
     श्री चौधरी ने कहा कि बिहार के 9 प्रमंडलों में टाउनशिप,  कालोनी और औद्योगिक गलियारा विकसित किया जाएगा। सोनपुर में उद्योग गलियारा के साथ बड़ा हवाई अड्डा बनाया जाएगा। 
     उन्होंने कहा कि बाल्मीकि नगर, सहरसा, भागलपुर,  राजगीर , छपरा सहित 10 शहरों को विमान सेवा से जोड़ने और एयरपोर्ट विकसित करने के लिए केंद्र सरकार ने बिहार को 236 करोड़ रुपये दिये हैं। इस पर तेजी से काम होगा। 

      रााजधानी के ज्ञान भवन में दो दिवसीय (19-20 दिसम्बर ) ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि वर्ष 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार आने के बाद से बिहार में उद्योग-धंधे के लिए वातावरण लगातार बेहतर हुआ है। बिहार में निवेश बढने से रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं । 
    उन्होंने कहा कि अब वो जमाना नहीं रहा , जब शाम होते बाजार बंद हो जाते थे और निवेशकों में फिरौती के लिए अपहरण-हत्या का भय समाया हुआ था। आज डबल इंजन की सरकार निवेशकों को सुविधाएं और  सुरक्षा की गारंटी देती है। 
    श्री चौधरी ने बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 में पहुँचे 800 से अधिक  निवेशकों का स्वागत किया और उनसे विशेष रूप से  खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में निवेश के लिए आगे आने की अपील की। 
      उन्होंने कहा कि बिहार में मक्का सबसे ज्यादा होता है। मोतिहारी,  खगड़िया और समस्तीपुर मक्का उत्पादन के बड़े केंद्र हैं, इसलिए इन जिलों में मक्का आधारित प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए अनुकूल स्थिति है । 
      श्री चौधरी ने बताया कि  1 लाख करोड़ से भी अधिक का MOU अब तक फाइनल हो चुका है। 350 कंपनी ने MOU के लिए कंफर्म कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में शुक्रवार को 350 कंपनियों के साथ निवेश सहमति पत्र (MOU) पर हस्ताक्षर करेंगे। इनमें आईफोन बनाने वाली फॉक्सकॉन कंपनी से बातचीत चल रही है।
      उन्होंने बिहार के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में बाढ़-नियंत्रण और बिजली उत्पादन के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से जल्द ही पांच बड़े तटबंध (डैम ) बनाने जा रहे हैं। आज ग्लोबल समिट के जरिए हम लोग कई क्षेत्रों में आगे जाना चाहते हैं। 
.......................

Top