शिक्षकों को एक और  सुविधा:जिलों में ही सेवाकालीन प्रशिक्षण की व्यवस्था
पटना,04 दिसम्बर।बिहार के सरकारी स्कूलों के पांच लाख से अधिक शिक्षकों को राहत और सुविधा का ख्याल कर रही सरकार ने आज एक और फरफान जारी किया है। एसीएस एस सिद्धार्थ का पत्र देखें-पढें।क शिक्षकों को एक और सुविधा:जिलों में ही सेवाकालीन प्रशिक्षण की व्यवस्था और इसके लिए एक सप्ताह पहले सूचना और तीन बार हाजिरी की नई व्यवस्था लागू होगी।

Top