देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजित पवार को बधाई, महायुति सरकार वादे पूरे करेगी  -सम्राट चौधरी

पटना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने जाने पर देवेंद्र फडणवीस  को बधाई  दी और कहा कि उनके नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार जनता से किए गए सारे वादे पूरे करेगी।
 
    श्री चौधरी ने महाराष्ट्र महायुति में शामिल शिवसेना के नेता और कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा एनसीपी  (अजित) प्रमुख अजित पवार को भी नई सरकार का समर्थन करने के लिए बधाई दी ।
 
    श्री चौधरी ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में स्पष्ट जनादेश दिया है, जिससे डबल इंजन सरकार के काम की विश्वसनीयता बढी है।  

       श्री चौधरी ने कहा कि महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी जनता 2025 में  एनडीए सरकार को अपार बहुमत से फिर सेवा का अवसर देगी।

श्री चौधरी मुख्‍यमंत्री  नीतीश कुमार के साथ महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने मुम्‍बई जा रहे हैं। 

    शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वालों में 
केन्‍द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, संजय झा (कार्यकारी राष्‍ट्रीय  अध्‍यक्ष, जदयू ) और उपमुख्‍यमंत्री विजय सिन्‍हा भी होंगे।

Top