शिक्षा विभाग ने जारी किया वर्ष 2025 का छुट्टी का कैलेंडर

पटना,03 दिसम्बर। शिक्षा विभाग ने आज 2025 के लिए एक साल का छुट्टी कैलेंडर जारी कर दिया है। अब बिहार के शिक्षकों को 2025 में कुल 72 दिनों की छुट्टी मिलेगी। विभाग ने तीज और जितीया से लेकर छठ तक की छुट्टियों को शामिल गया हो। 
     

Top