बिहार बोर्ड समक्षता परीक्षा 2 का रिजल्ट जारी, इस वेबसाइट कर चेक कर पाएंगे अपना परिणाम

पटना,16 नवम्बर : बिहार के नियोजित शिक्षकों की योग्यता की परख के लिए विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 16 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे सक्षमता परीक्षा (CTT) 2024 2 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक स्थानांतरण-पदस्थापन के बाद नये विद्यालय में विशिष्ट शिक्षक बन सरकारीकर्मी की पात्रता हासिल करेंगे। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दूसरी सक्षमता परीक्षा के रिजल्ट की जानकारी के साथ 2024 की तृतीय परीक्षा के आयोजन की तैयारी की बात कही। द्वितीय परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 
: इस परीक्षा में 80713 नियोजित शिक्षक शामिल हुए। 65716 उत्तीर्ण हुए हैं। पहले चरण की परीक्षा में 1.87 लाख नियोजित शिक्षक उत्तीर्ण हुए थे।
 राज्य सरकार ने करीब 3.75 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग पूरा करने के लिए पांच बार सक्षमता परीक्षा लेने का निर्णय लिया है।इसमें अंतिम दो बार आनलाईन परीक्षा होगी।प्रथम तीन बार ही आनलाईन परीक्षा लेने का निर्णय पहले हुआ था। इसी निर्णय में परीक्षा नहीं उत्तीर्ण होने वाले शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का भी नियम बना है।इसका विरोध किये जाने सरकार ने कहा है तब ऐसे नियोजित शिक्षक सरकारीकर्मी का दर्जा प्राप्त किये बगैर रिटायर होंगे।
25 नवंबर से पहले जारी होगा STET का रिजल्ट* 
 *26 से 31 दिसंबर तक आयोजित होगी सक्षमता 3 की परीक्षा।*
 *सक्षमता 3* : *25 नवंबर को विज्ञप्ति जारी होगी।* 

 *26 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच फॉर्म भर सकेंगे।* 

 *19 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी होंगे।* 

 *26 से 31 दिसंबर तक आयोजित होगी सक्षमता 3 की परीक्षा।*




Top