शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को संवा विरंतरता का लाभ देने पर विचार करने का दिया भरोसा
पटना,: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को संवा विरंतरता का लाभ देने पर विचार करने का भरोसा दिया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि 20 नवंबर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पटना सहित राज्य भर के शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, उनकी सरकारी सेवा कल से ही शुरू होगी. बुधवार से वे सभी सरकारी कर्मी बनेंगे तो कल से ही उनकी सरकारी नौकरी का समय शुरू होगा. प्रक्रिया के अनुसार प्रोवेशन पीरियड पर भी रहेंगे.
शिक्षा मंत्री बोले-
कई शिक्षक संगठनों का कहना है कि वर्षों से कार्यरत हैं तो सेवा निरंतरता का लाभ मिले. लेकिन यह शिक्षक सरकारी सेवा में नहीं थे इसके कारण अभी इन्हें सेवा निरंतरता का लाभ नहीं मिलेगा. शिक्षकों के सेवा निरंतरता के संबंध में विभाग की ओर से विचार किया जाएगा.- 


शिक्षा मंत्री ने पटना हाईकोर्ट द्वारा शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक लगाने के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कल बुधवार को 1.14 लाख शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. सक्षमता प्रथम में 1.87 लाख शिक्षक सफल हुए थे, ऐसे में सिर्फ 1.14 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जाने के सवाल पर कहा कि इतने ही शिक्षकों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो पाया है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 
वेरिफिकेशन में कुछ दिक्कतें आ गई. कई के जरूरी डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं हो पाए हैं. ऐसे में जैसे-जैसे इन शिक्षकों का जरूरी डॉक्यूमेंट उपलब्ध होगा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होगी, इन्हें भी विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा.- शिक्षा मंत्री ने बताया कि कल बुधवार को प्रदेश में 1.14 लाख सक्षमता प्रथम के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है. ऐसे में अभी स्थानांतरण नीति स्थगित होने के कारण यह सभी शिक्षक बतौर विशिष्ट शिक्षक उसी विद्यालय में योगदान करेंगे, जहां पर वह कार्यरत हैं.

पूर्व से तय था कि पांच चरण की सक्षमता परीक्षा ली जाएगी. ऐसे में व्यवहारिक भी यही बनता है कि पांच चरण की सक्षमता पूरी होने के बाद स्थानांतरण की प्रक्रिया की जाए. सक्षमता परीक्षा नियोजित शिक्षकों के लिए ही आयोजित की जा रही है. ऐसे में पांच चरण की सक्षमता परीक्षा पूरी होने के बाद संशोधित स्थानांतरण नीति लाई जाएगी.-सुनील कुमार, शिक्षा मंत्री, बिहार

स्थानांतरण नीति से व्यवहारिक दिक्कतें दूर होगी : शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने स्थानांतरण नीति के स्थगित होने की सूचना देते हुए बताया कि नीति में व्यावहारिक दिक्कतों के कारण इसे फिलहाल स्थगित किया गया है. काफी उदारता पूर्वक स्थानांतरण नीति लाई गई थी लेकिन इसमें कुछ व्यावहारिक दिक्कतें आ रही है, जिसको लेकर कई शिक्षक संगठन उनसे मिले हैं. ऐसे में फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है. जो व्यावहारिक दिक्कतें हैं उसमें संशोधन करके नई स्थानांतरण नीति लाई जाएगी.

TRE 2 के दोषी बख्से नहीं जाएंगे : वहीं टीआरई-2 में जांच एजेंसी ईओयू की ओर से पेपर लीक की बात सामने आने के सवाल पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि जांच का काम जांच एजेंसी का है. जांच एजेंसी जांच कर रही है और वही कार्रवाई करेगी. विभाग का कोई यदि जांच एजेंसी को इस अनैतिक कार्य में लिप्त मिलते हैं तो जांच एजेंसी विभाग को कार्रवाई के लिए लिखेगी और उसके बाद विभाग जरूर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगा. जांच एजेंसी अपना काम कर रही है और इतना तय है कि दोषी बख्से नहीं जाएंगे.

ये भी पढ़ें :-

बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर लगी रोक, HC के आदेश के बाद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का ऐलान

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का विरोध करेंगे सक्षमता पास नियोजित शिक्षक, शिक्षक संगठनों ने किया ऐलान

बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, राज्य सरकार से मांगा स्पष्टीकरण

Top