दिवाली पर झटका,पेट्रोल-डीजल और कॉमर्शियल एलजीपी का दाम बढ गया
 दिवाली पर देशवासियों को झटका लगा है। 1 नवंबर  पेट्रोल-डीजल और कॉमर्शियल एलजीपी का दाम बढ गया है. बिहार में पेट्रोल के दाम में 6 पैसे और डीजल के रेट में 20 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके मुताबिक आज बिहार में पेट्रोल का दाम 106.94 रुपये और डीजल की कीमत 93.60 रुपये है.  राजधानी पटना  आज पेट्रोल की कीमत 105.34 रुपये और डीजल का दाम 92.19 रुपये है.
कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर  का भी दाम बढा
आज 1 नवंबर को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में करीब 62 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इंडियन ऑयल द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक आज से दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1802 रुपये हो गई है। वहीं, कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 1911.50 रुपये हो गए है।
वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
कैसे तय होता है पेट्रोल का दाम?:
देशभर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में वैट की दरें जोड़ने के बात तय होती हैं. जीएसटी और वैट नहीं पर कीमत एक-तिहाई हो सकती है। राज्यों में वैट की दरों में भिन्नता होती है। यह राज्यों के संसाधन का प्रमुख श्रोत होने के कारण वैट को जीएसटी में शामिल नहीं कि जा रहा है।लगने दरअसल, राज्य सरकारें तेल की कीमतों पर अलग अलग वैट लगाती हैं, इस वजह से राज्यों में तेल (पेट्रोल और डीजल) की कीमतें अलग अलग होती हैं.

Top