गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चारों साहबजादे के गांव में बिहार सरकार के द्वारा होगा *महोत्सव -उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा*
पटना - अजीत सिंह जी बलिदान स्मृति समागम के अवसर पर तख्त श्री हरिमन्दिर साहिव पटना सिटी के तत्त्वावधान में हिन्दू जागरण मंच के विनोद कुमार सिंह यादव के संयोजकत्व में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के साहबजादे के शहादत को याद करने के लिए अजीतपुर मुजफ्फरपुर में नगर कीर्तन एवं सत्संग सहित शौर्य करतब गदका, कुश्ती दंगल आदि का आयोजन किया गया। पूर्वाह्न में सती स्थान से अभूतपूर्व नगर कीर्तन शोभायात्रा निकाली गयी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उपमुख्यमंत्री श्री विजय सिन्हा ने कहा कि 
हर वर्ष चारों साहबजादे के गांव में कला संस्कृति विभाग के द्वारा 
स्मृति महोत्सव का आयोजन किया जाएगा 
इसी कड़ी में पधारे खेल मंत्री 
सुरेंद्र मेहता ने कहा कि 
चारों साहबजादे के गांव के लिए यथा संभव मदद करूंगा।
एवं कबीर मठ के संरक्षक महन्थ ब्रजेश मुनि ने कहा कि इस गाँव से गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के साहबजादे के नाम जुड़ा है। यहाँ गरुद्वारा का निर्माण होना चाहिए। धर्म की रक्षा के लिए सिक्खों के साथ यहाँ के लोगों ने भी कुर्बानी दी थी ।दियारा के मोहन यादव। उन्हीं के नाम पर मोहनपुर गाँव है। ब्रजेश मुनि ने कहा कि उन्ही का वंशज हूँ, इसलिए मैंने भी एक बीघा जमीन गरुद्वारा बनाने के लिए देने की घोषणा की है। मैं चाहता हूँ कि गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के चारों साहबजादे के नाम पर जो गाँव है वहाँ गरुद्वारा का निर्माण होना चाहिए। और अगले वर्ष राघोपुर के फतेहपुर में आयोजित 
बाबा फतेह सिंह स्मृति समागम बलिदान दिवस का निमंत्रण भी देता हूं।
इस अवसरपर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लों , सरदार त्रिलोकसिंह निषाद , मनोज वत्स , युवा चार्य संत श्री विवेक मुनि, रमाशंकर सिंह, जगद्गुरु लक्ष्मण आचार्य 
उदासीन संप्रदाय के मोनी बाबा। 
उपस्थितथे 
 कार्यक्रम के संयोजक रंगीश ठाकुर ने आभार व्यक्त किए।

Top