लाखों शिक्षकों के एक साथ स्थानांतरण-पदस्थापन का इतिहास रचेगी सरकार,मार्ग निर्देशिका जारी मार्ग निर्देशिका जारी
घर से दूर , महिला गृ पंचायत और पुरुष गृह अनुमंडल से बाहर पढायेंगे
विकल्प की जगह भी पद रिक्त मिलने पर मिलेगी


बिहार में शिक्षा में सुधार के उपायों के तहत लाखों शिक्षकों के एक साथ स्थानांतण-पदस्थापन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।इसके लिए मार्ग-निर्देशिका जारी हो गयी है।आज से 15 दिनों तक पदस्थापन की जगह के तीन अनिवार्य विकल्प तथा कुल 10 विकल्प के साथ आवेदन लिए जायेंगं। आवेदन करने वाले शिक्षक का ही स्थानांतरण-पदस्थापन होगा। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 1.87 लाख नियोजित शिक्षकों को नव पदस्थापित विद्यालय में योगदान करने के बाद ही विशिष्ट शिक्षक की कोटी के शिक्षक और राज्यकर्मी का दर्जा हासिल होगा।ऐसे शिक्षकों कों नये वर्ष में 7 जनवरी तक अनिवार्यत:योगदान करना होगा और नया वेतन भी उसी नये विद्यालय से भुगतान होगा। बीपीएससी द्वारा चयनित 38 हजार प्रधान शिक्षक और 6 हजार प्रधानाध्यापकों के सरकार द्वारा अपनी मर्जी से अधिसंख्य उत्क्रमित मथ्य व उच्च विद्यालयों में पदस्थापित करने की तैयारी में है । साहि घर से दूर सामूहि बिहार के शिक्षकों के ट्रासंफर पोस्टिंग के लिए आवेदन के लिए मार्गदर्शिका और आवेदन करने की तारीख जारी कर दी गई है. इच्छुक शिक्षक अपने ट्रांसफर के लिए शिक्षा विभाग ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर 7 से 22 नवंबर के बीच आवेदन कर सकते हैं। वहीं दिसंबर 2024 के अंतिम सप्ताह तक विद्यालय आवंटन होंगे तथा जनवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में शिक्षक अपने नए विद्यालय में योगदान कर सकेंगे। मार्ग निर्देशिका के तहत इच्छुक शिक्षक अपने ट्रांसफर के लिए शिक्षा विभाग ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर 7 से 22 नवंबर के बीच आवेदन कर सकते हैं। वहीं दिसंबर 2024 के अंतिम सप्ताह तक विद्यालय आवंटन होंगे तथा जनवरी, 2025 के प्रथम सप्ताह में शिक्षक अपने नए विद्यालय में योगदान कर सकेंगे। हजारों की संख्या में नियोजित शिक्षक सक्षमता और बीपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण हुए हैं।
मार्ग निर्देशिका का ppdf नीचे है।डाउनलोड कर देखें


Download Pdf
Top