पटना हाई कोर्ट में हुई दो नये जजों की नियुक्ति
पटना। केंद्रीय कानून मंत्रालय की ओर से पटना हाई कोर्ट में दो नये जजों की नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी की गई है। न्यायिक कोटा से जिला जज स्तर के अधिकारी को पटना हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है। 
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 24 सितंबर को बिहार के दो न्यायिक अधिकारियों को उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यी जजों की कॉलेजियम की सिफारिश के अनुरूप नियुक्त हुई है।
उसके पहले पटना हाई कोर्ट की कॉलेजियम ने इसी वर्ष 7 मई को दोनों न्यायिक अधिकारियों के नाम सर्वोच्च न्यायालय कॉलेजियम को भेजे थे।

बिहार के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने भी सिफारिशों पर सहमति जताई थी । रजिस्ट्रार (विजलेंस) शशि भूषण प्रसाद सिंह और गायघाट स्थित बिहार ज्यूडिशियल अकेडमी के डायरेक्टर अशोक कुमार पांडेय को हाई कोर्ट का जज बनाया गया है।
वर्ष 1916 में स्थापित पटना हाईकोर्ट में वर्तमान में मुख्य न्यायाधीश और 14 अतिरिक्त न्यायाधीश सहित 29 स्थायी न्यायाधीश हैं। हाईकोर्ट में अब जजों की संख्या 31 हो गयी है।


Top