श्री गुरुनानक देव महाराज ने प्रेम, सौहार्द एवं सत्य  का‌ संदेश दिया - मंहत ब्रजेश मुनि महाराज

पटना -कबीरपंथी आश्रम मीठापुर के कबीर साई मन्दिर प्रांगण में सद्गुरु कबीर मिशन ट्रस्ट के तत्वाधान 
में श्री गुरु नानकदेव जी महाराज के 555 वीं जयन्ती प्रकाश उत्सव के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर अरदास - सत्संग करते हुए  मंहत ब्रजेश मुनि महाराज जी ने 
कहा की श्री गुरु नानक देव महाराज और सद्गुरु कबीर के संदेश एक जैसे ही है। दोनों अपनी वाणी के साथ गुरुग्रंथ साहिब में विराजमान हैं। इस प्रकाश पर्व के आयोजन से गुरु नानक देव और सद्गुरु कबीर साहेब ने प्रेम, सौहार्द एवं सत्य का जो संदेश दिया उसका प्रसार होगा।  इहलोक और परलोक को सुखी बनाने के लिए सदविचार, संतोष और सत्य के रूप में तीन नीति का संदेश दिया जो गुरु ग्रंथ साहिब में नीत्रतय नाम से है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे  राघोपुर के पूर्व विधायक श्री सतीश कुमार ने कहा कि हर्ष का विषय है कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के प्रति उदार हैं और उनकी इस उदारता से विश्व सिक्ख पंथ में गौरवान्वित हो रहा बिहार। इसी कड़ी में डाॅ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान में सद्गुरु कबीर और गुरुनानक देव की
वाणी का प्रकाश परस्पर सद्भाव, सेवा और मैत्री भाव से जन जन को जोड़ने में कारगर है। इसलिए प्रकाश उत्सव का यह आयोजन सराहनीय है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार पांडे, समाजसेवी बिरजू गोप, पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मुकुल जी, श्री अरुण जी, श्री अमरेंद्र जी, कविंद्र जी उपस्थित थे 
। आरम्भ में आगत अतिथियों का स्वागत  डॉ०  इंद्रजीत कुमार ने किया। इस अवसर पर कबीरपंथ एवं सिक्ख पंथ के श्रद्धालु सहित साई भक्त श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।  सत्संग पश्चात भण्डारा का आयोजन किया गया जिसमें हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Top