शिक्षक समस्याओं को लेकर MLC से मिले प्राथमिक शिक्षक संघ के सारण जिलाध्यक्ष अभय सिंह :-*

 छपरा।   बिहार विधान परिषद सदस्य  वीरेंद्र नारायण यादव जी से मिले सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह एवं प्रतिनिधि मंडल। शिक्षक समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई मुख्य मांगों में :-
01. शिक्षक स्थानांतरण नीति में शिक्षक विरोधी प्रावधानों मे अपेक्षाकृत संशोधन कराया जाए जैसे :- 
(A) पुरुष शिक्षकों के लिए गृह अनुमंडल की बाध्यता समाप्त हो.
(B) महिला, विकलांग एवं असाध्य रोगियों का ऐच्छिक स्थानांतरण हो या पदस्थापित विद्यालय में ही छोड़ दिया जाए।
(C) असाध्य रोग से ग्रसित बच्चे, पति-पत्नी के साथ-साथ माता-पिता को भी सम्मिलित किया जाए।
(D) सक्षमता एवं BPSC से उत्तीर्ण शिक्षकों को सेवा निरंतर का लाभ दिया जाए।
(E) सक्षमता एवं BPSC से उत्तीर्ण शिक्षकों को सेवा के आधार पर मिलने वाली प्रोन्नति का लाभ पूर्व की सेवा को अक्षुण्य रखा जाए।
02. बैंकिंग सेवा के अंतर्गत सैलरी पैकेज वाले बिहार पुलिस एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बीच हुए समझौते के अनुरूप शिक्षकों को भी भारतीय स्टेट बैंक से बैंकिंग सुविधा का लाभ दिलाने किस दिशा में विभाग से निर्देश दिलवाले की व्यवस्था हो। मिलने वालों में जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष हरि कुमार मिश्रा उर्फ हरि बाबा एवं उपाध्यक्ष विकास कुमार, अरुण बाबा मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव विद्यासागर विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

Top