गरीबी-बेरोजगारी कांग्रेस की देन, मोदी सरकार में करोड़ों लोगों की गरीबी दूर हुई  - सम्राट चौधरी

पटना । उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल तक अपने एकछत्र शासन के दौरान देश को भ्रष्टाचार के जरिए जम कर लूटा और सत्ता के लिए अलगाववाद को हवा देकर बांटा, इसीलिए भारत की प्रगति धीमी रही। गरीबी-बेरोजगारी कांग्रेस की देन है।
     उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाला गठबंधन महाराष्ट्र और झारखंड में देश को लूटने और बांटने वाली ताकतों की सरकार बनाना चाहता है। उस गठबंधन के नेता राहुल गाँधी लुटेरों के सरदार हैं। 
    श्री चौधरी ने कहा कि आजादी के बाद सत्ता पाने वाली कांग्रेस के पहले तीस साल में देश इतना गरीब हो गया था कि 1971 में चुनाव जीतने के लिए इंदिरा गाँधी को "गरीबी हटाओं" का झूठा नारा देना पड़ा। 
     उन्होंने कहा कि आज राहुल गाँधी जिस गरीब-बेरोजगारी का शोर मचा रहे हैं, वह उनकी पार्टी और उनकी दादी का दिया हुआ जख्म है। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल में देश के 22 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए और विकास योजनाओं के लागू होने से करोड़ों लोगों को रोजगार मिला। 
    श्री चौधरी ने कहा कि राहुल गाँधी तेलंगाना में निवेश के लिए अडाणी की आरती उतारते हैं, जबकि महाराष्ट्र में उसी उद्योग समूह को गाली देते हैं। यही कांग्रेस का दोहरा चरित्र है। 
     उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने महाराष्ट्र और झारखंड के मतदाताओं से एनडीए के उम्मीदवारों को वोट देकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करने की अपील की। 
................

Top