जन सुराज को उप चुनाव से पहले SC से झटका, उपचुनाव की तारीख बदलने की अर्जी खारिज
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को उप चुनाव से पहले SC से झटका, उपचुनाव की तारीख बदलने की अर्जी खारिज   
 जनसुराज पार्टी को लगी सुप्रीम कोर्ट की फदकार          जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस  उज्जवल भुइया की पीठ ने टप्पणी की कि आप नई पार्टी हैं।आपको इन उलझनो॔ को समझना चाहिए। अन्य  दलों को परशानी नहीं है। उपचुनाव में हस्तक्षेप को लेकर देर हो चुकी है। कोर्ट ने कि  नीतिगत मुद्दा बताते हुए कहा कि ऐसे मामले में हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। जन सुराज की ओर से अभिषेक मनुसिंघवी ने वकालत की।
बिहार मे चार सीटों पर 13नवम्बर को वोटिंग होनी है जन सुराज पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर वोटिंग की तारीफ बढ़ाने की मांग की थी। जनसुराज पार्टी सभी चार सीटों की दावेदार है।आज प्रचार समाप्त हो गया।
याचिका में छठ पूजा का हवाला देते हुए बिहार में भी उप चुनाव की तारीख को 13 से बढ़कर 20 नवंबर किए जाने की मांग की गयी थी.
 इससे पहले जन सुराज पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि बिहार में उप चुनाव की तारीख आगे बढ़ाया जाये. चुनाव आयोग ने जब इस मांग को खारिज कर दिया तो प्रशांत किशोर की पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल की थी.

Top