राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल की दो टूक-जमीन सर्वे बंद नहीं होगा
पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा है कि सरकार विशेष भूमि सर्वेक्षण से जुड़ी रैयतों की समस्याओं से पूरी तरह परिचित हैं। उनके निदान के लिए प्रतिबद्ध भी है।
उन्होंने मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विभाग की ओर से टोल फ्री नंबर ( 18003456215) जारी किया गया है। इस पर रैयत अपनी समस्या और शिकायत दर्ज कर सकते हैं। सुझाव भी दे सकते हैं।
जमीन सर्वे बंद नहीं होगा
उन्होंने आगे कहा, जमीन सर्वे बंद नहीं होगा। यह चल रहा है और चलता रहेगा। सर्वे के बाद भूमि से संबंधित सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी की भी अगर शिकायत मिलेगी तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। कागजातों को जमा करने के लिए तीन महीने का समय बढ़ाया गया है, जिससे रैयतों की मुश्किलें कम होगी।
जमीन माफिया अफवाह फैला रहे थे
उन्होंने कहा कि जमीन माफिया जमीन सर्वे को लेकर अफवाह फैला रहे थे। उन्होंने कहा कि तीन महीने में कैथी लिपि का विभाग के लोग प्रशिक्षण भी प्राप्त कर लेंगे। कैथी लिपि के साथ हिंदी में भी लिखने का निर्देश दिया गया है।

Top