समरस समाज निर्माण के लिए प्रासंगिक है सद्गुरु कबीर की वाणी*मंहत :ब्रजेश मुनि महाराज

पटना -कबीरपंथी आश्रम मीठापुर स्थित कबीर साई मंदिर में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन मंहत ब्रजेश मुनि महाराज जी के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सद्गुरु कबीर का जीवन दर्शन वर्तमान में जाति धर्म के भेदभाव से मुक्त समरस समाज निर्माण के लिए प्रासंगिक और व्यावहारिक है इसलिए कबीर दर्शन का अधिकाधिक प्रचार होना चाहिए। सद्गुरू कबीर साहेब ने अंधविश्वास आडम्बर को मिटाकर सत्य नाम को धारण करके धर्म इहलोक और परलोक को सुधारने की सीख देने की, जीवन जीने की राह बताता है। कबीर साहेब ने कहा था कि दूसरों के दुगुर्णों को नहीं देखना चाहिए सबमे सगुण ही देखना चाहिए। ह्रबुरा जो देखन मैं चला बुरा न मिलाया कोई, जो दिल खोजा अपना मुझसा बुरा न कोईह्व। इस अवसर पर सत्संग में उपस्थित कबीर साईं डेन्टल हास्पिटल के डॉ. इंद्रजीत कुमार एवं डॉ. कुणाल कुमार ने कहा कि मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए हमेशा मुंह को साफ करना चाहिए। खाना खाने के बाद भी ब्रश करना चाहिए। स्वस्थ व्यक्ति ही समाज को सुधार सकता है। मौके पर रूबी प्रधान,  चन्द्रेश्वर गजेंद्र झा, कमलेश पासवान ने भजन गाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। तत्पश्चात आरती कर महाप्रसाद का वितरण किया गया।

Top