सीएम नीतीश कुमार 15वीं यात्रा पर निकलेंगे
पटना,19 नवम्बर। जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार नवम्बर, 2025 में अवश्य॔भावी 18वें विधानसभा चुनाव से पहले बतोर सीएम 15वीं यात्रा पर निकलेंगे। इस बार उनकी प्रस्तावित महिला संवाद यात्रा पर राज्य सरकार 225 करोड़ खर्च करेगी। अब तक नीतीश कुमार जिलावार अलग-अलग नामों से 14 यात्रा कर चुके हैं। सभी विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान जिला प्रवास,योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास, निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण और जनसभा को संबोधित करते हैं। जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार 2025 में होने जा रहे 18वें बिहार विधानसभा चुनाव में आधी आबादी पर विशष फोकस करने के मूड में हैं।एक ओर सरकार चुनाव के पहले सरकारी नौकरी और रोजगार देने का घोषित लक्ष्य पूरा करने के प्रयास में लगी है।इससे युवा मतदाताओं को साधने की भरसक कोशिश होगी।जनता  सीधा संवाद 
चुनाव से पहले नीतीश ने 2010 के अप्रैल में विश्वास यात्रा की जिससे उनका वोट बैंक बेहद मजबूत हुआ था.
नीतीश कुमार ने यात्रा के दौरान अपनी  कैबिनेट की बैठक भी पटना से बाहर कभी किसी गांव( बेगूसराय के दीघी) में कभी ज॔गल क्षेत्र (वाल्मीनगर),कभी पहाड पर(राजगीर) कभी नदी में(पटना में वोट पर) कर चुकू हैं।
कैबिनेट की बैठक आम तौर पर मुख्य सचिवालय के कैबिनेट रूम में म्गलवार कच हुआ करती है।यह बैठ सीएम आवास पर भी की जाती है। कोराना काल में वर्चुअल और विडियो कांफ्रेंसिंग से भी हुई है। झारखंड अलग राज्य बनने के पहले रांची ग्रीष्मकालीन राजधानी होने के समय कैबिनेट की बैठक वहां भी हुआ करती थी।
नीतीश की राज्यव्यापी जिलावार यात्रा से 2010 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू 115 सीट के साथ राज्य में अपने सबसे शानदार प्रदर्शन किया था. विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद नीतीश ने 2011 में सेवा यात्रा की, तो 2012 में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग के साथ अधिकार यात्रा पर निकले थे . लोकसभा चुनाव 2014 से पहले नीतीश ने संकल्प यात्रा की, लेकिन कांग्रेस विरोधी माहौल और  नरेेन्द्र मोदी के विरोधी बन चुनाव लडने से जदयू को नुकसान उठाना पडा था।
लोकसभा चुनाव के झटके से उबरकर बिहार विधानसभा चुनाव 2015 से पहले नीतीश नवंबर 2014 में संपर्क यात्रा पर निकले. 2015 में महागठबंधन सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार ने सात निश्चय लागू किया. 2016 में निश्चय यात्रा करने निकले. नीतीश ने 2017 में समीक्षा यात्रा, 2019 में जल जीवन हरियाली यात्रा, 2021 में समाज सुधार यात्रा और 2023 में उन्होंने समाधान यात्रा की. एक बार फिर से 2024 में नीतीश की संवाद यात्रा आधी आबादी के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

Top