बिहार में 6422 पैक्सों का आज से पांच चरणों में चुनाव श्रु
पटना,26 नवम्बर। बिहार में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव शुरु हो गया है। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने अक्टूबर में ही चुनाव की अधिसूचना जारी की है। पहले चरण का मतदान 26 नवंबर और अंतिम चरण का मतदान 3 दिसंबर को होना है। प्राधिकार ने 6422 पैक्सों के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी किया है।
आज पहले चरण में 1608 पैक्सों के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं . सुबह 7 बजे से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक वोटिंग होनी है। 27 को दूसरे, 29 को तीसरे, 1 दिसंबर को चौथे और 3 दिसंबर पांचवें चरण का मतदान होगा।
पहले चरण की काउंटिंग 27 नवंबर, तीसरे चरण की काउंटिंग 30 नवंबर और पांचवें चरण की काउंटिंग 4 दिसंबर को संपन्न किया जाएगा.
पैक्स चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए, 20,000 रुपये तथा सदस्य अभ्यर्थियों के लिए 10,000 रुपये की सीमा निर्धारित की गई है।
बिहार के 8463 पैक्सों में कर्मियों और प्रबंधकों का वेतनमान तय करने के लिए सरकार ने कमेटी गठित कर दी गई है। कमेटी को जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है।
हाल के दिनों में पैक्सों में आर्थिक गतिविधियां बढ़ी हैं। धान खरीद के अलावा पेट्रोल पंप, जन औषधि केन्द्र, सीएससी, राशन, खाद-बीज की दुकान का संचालन पैक्स कर रहे हैं। इसमें प्रबंधकों की अहम भूमिका होती है।



Top