पंचायत स्तर पर कैंपों में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का होगा त्वरित निवारण*

स्मार्ट प्रीपेड मीटर, विद्युत आपूर्ति, विपत्र सुधार, बिल को लेकर विवाद, भुगतान, नये विद्युत संबंध, कृषि विद्युति संबंध, गलत रीडिंग, खराब मीटर आदि समस्याओं का होगी त्वरित सुनवाई 

पटना, 08 दिसंबर ।
यदि आपके बिजली विपत्र में किसी तरह की त्रुटि है, स्मार्ट प्रीमेड मीटर को लेकर किसी तरह की जिज्ञासा या फिर आशंका है, कृषि कनेक्शन के संबंध में किसी तरह की जानकारी हासिल करनी है, नया कनेक्शन लेना हो, सुविधा ऐप के इस्तेमाल के विषय में जानना चाहते हैं, या फिर बिजली से संबधित कोई भी शिकायत है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) एवं नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) द्वारा क्रमश: दक्षिण बिहार व उत्तर बिहार में बिजली संबंधी सभी समस्याओं के निवारण के लिए आपके पंचायतों में 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। 
अपनी शिकायतों के साथ आप नि:संकोच अपने क्षेत्र में लगने वाले कैंपों में आइये और अपनी बिजली संबंधी समस्या का त्वरित समाधान पाइये। दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार के सभी पंचायतों में एसबीपीडीएल एवं एनबीपीडीसीएल द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए इन कैंपों का आयोजन 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक किया जा रहा है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए ऊर्जा के सचिव एवं बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सीएमडी श्री पंकज कुमार पाल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता उपभोक्ताओं को निरंतर गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध करना है। बिजली संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए दक्षिण बिहार में पंचायत स्तर पर प्रति दिन 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।
श्री पाल ने बताया कि पचायत स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कैंपों में कनीय विद्युत अभियंता (आपूर्ति) के साथ साथ कनीय विद्युत अभियंता राजस्व, सहायक सूचना प्रोद्योगिक प्रबंधक उपलब्ध रहेंगे। उपभोक्ता अपनी शिकायत के साथ कैंप में निश्चिततौर पर आयें। कैंप में बिजली से संबंधित विभिन्न शिकायतों यथा स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित शिकायतें, विद्युत आपूर्ति, विपत्र सुधार, बिल को लेकर विवाद, भुगतान, नये विद्युत संबंध, कृषि विद्युति संबंध, गलत रीडिंग, खराब मीटर आदि त्वरित निवारण किया जाएगा।
बता दें कि पंचायत स्तर पर लगने वाले इन कैंपों के विषय में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए माइक से निरंतर घोषणाएं भी की जा रही हैं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क किया जा रहा है। इन कैंपों को सुचारू रूप से चलाते हुए उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निवारण सुनिश्चित करने के लिए विद्युत कार्यपालक अभियंता एंव सहायक विद्युत अभियंता अपने अपने क्षेत्रों में इन कैंपों का दौरा करते रहेंगे।*प्रेस विज्ञप्ति*

राज्य में अब तक 67% सरकारी भवनों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर अधिष्ठापित किए जा चुके हैं

बिहार में ऊर्जा दक्षता और बिजली की बचत को बढ़ावा देने के लिए सभी सरकारी भवनों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। बिहार के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार राज्य के कुल 65,262 सरकारी भवनों में मीटर लगाने का लक्ष्य है, जिसमें से अब तक 43,606 भवनों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर स्थापित किए जा चुके हैं। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने अपने लक्ष्य 35,956 मीटरों में से 24,494 मीटर और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने 29,306 मीटरों में से 19,112 मीटर सफलतापूर्वक इंस्टॉल कर लिए हैं।

ऊर्जा विभाग के सचिव एवं बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सीएमडी, श्री पंकज कुमार पाल ने बताया कि रीडिंग की पारदर्शिता सुनिश्चित करने और लोगों की शंकाओं का समाधान करने के लिए सरकारी भवनों में पुराने मीटर भी कुछ समय तक लगे रहेंगे। इस संदर्भ में वहां उपस्थित विभागीय कर्मचारी एवं मीटरिंग एजेंसी के प्रतिनिधि से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर से उपभोक्ताओं को रियल-टाइम बिजली खपत की जानकारी मिलेगी बल्कि बिजली बचत से उन्हें आर्थिक लाभ भी होगा। सरकारी भवनों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से न केवल बिजली खपत में पारदर्शिता आएगी, अपितु बिजली बिल प्रबंधन प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी।

Top