शिक्षा में सुधार के लिए विभाग के एसीएस का दो नया फरमान
पटना,10 दिसम्बर। शिक्षा में सुधार के लिए विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ का आज दो नया फरमान आया है। 76 हजार से अधिक स्कूलों का नियमित इस्पेक्शन की जबाबदेही तय करने के साथ सुधार नहीं होने पर बर्खास्तगी तक की कार्रवाई को लिए आगाह किया गया है।



रीडिंग स्कील और मैथ पर जोर
एसीएस एस सिद्धार्थ ने पढाई में सुधार के उपायोः के तहत शैक्षणिक सत्र के बचे 100 दिन 1-8वीं के छात्रों की रीडिंग स्कील और मैथ सीखाने का विशेष अभियान चलाने का भी फरमान जारी किया है। इसके लिए प्रत्येक दिन एक घंटी में बच्चों से रीडिंग पाठ होगा। एक घंटी में जोड,घटाव,गुणा व भाग सीखाने का अभियान चलेगा। 1000 स्कूलों के 25 हजार बच्चे के सर्वे रिपोर्ट पर शैक्षणिक सुधार के उपायों पर जोर देने का कार्यक्रम तय हुआ है। इधर सरकार अब अप्रशिक्षित शिक्षकों का स्कूलवार लेखाजोखा तैया करने का भी अलग फरमान जारी किया है।

Top