बिहार के कई दिग्गज आईएएस अधिकारी 2025 में करेंगे अवकाश ग्रहण
निरंजन कुमार की रिपोर्ट 
पटना,12 दिसम्बर 
भारतीय प्रशासनिक सेवा के बिहार कैडर के कई वरिष्ठ अधिकारी अगले साल यानी 2025 में सेवा निवृत हो जाएंगे।   इस कड़ी में मुख्य सचिव स्तर के पांच अधिकारी भी शामिल हैं , इनमें दो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। सूबे के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा( 1989) 31 अगस्त 2025 को सेवानिवृत होंगे। वहीं चैतन्य प्रसाद(1990) 31 जुलाई 2025 को तथा शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ.एस.सिद्धार्थ (1991) 30 नवंबर 2025 को अवकाश ग्रहण करेंगे। बिहार कैडर के कुल 28 अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इनमें सुनील बर्थवाल(1989) 30 सितंबर 2025 और सुजाता चर्तुवेदी 30 जून 2025 को सेवानिवृत होंगे। 
    प्रधान सचिव रैंक में किसी भी आईएएस अधिकारी का अगले साल यानि 2025 रिटायरमेंट नहीं है। सचिव रैंक में वैद्यनाथ यादव(2007) 28 फरवरी 2025 को और संजय कुमार सिंह(2007) 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत होंगे। वहीं संजय दूबे(2008) जो वर्तमान में पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त हैं , वे 31 दिसंबर 2024 को ही सेवा निवृत हो जाएंगे।
**************************
बिप्रसे से भाप्रसे में प्रोन्नत 12 अधिकारी 2025 में होंगे सेवा निवृत होंगे।
**************************
बिहार प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नत विशेष सचिव स्तर के 12 आईएएस अधिकारी अगले साल रिटायर करेंगे। इसमें पंकज कुमार(2010) निदेशक प्राथमिक शिक्षा 28 फरवरी 2025 को सेवानिवृत होंगे। पुरूषोत्तम पासवान(2011) सचिव राज्य निर्वाचन प्राधिकार 30 जनवरी 2025 को , विनय कुमार राय(2011) निदेशक पर्यटन 31 जनवरी 2025 , निर्मल कुमार राय(2011) सचिव विवि सेवा आयोग 30 सितंबर 2025 , शिव कुमार शैव(2011) बंदोबस्त पदाधिकारी किशनगंज 30 जून 2025 , विश्वनाथ चौधरी(2011) 30 अप्रैल 2025 को , अनिमेष पांडेय(2013) 31 मई 2025 को , संजय कुमार(2013) अपर सचिव शिक्षा विभाग 31 जनवरी 2025 को , निशीथ वर्मा(2013) अपर सचिव कैबिनेट 31 अगस्त 2025 को , संजीव कुमार सिन्हा (2013) अपर सचिव जल संसाधन 31 जनवरी 2025 को , सुधांशु कुमार सिंह(2013) उप निदेशक ब्रेडा 31 जनवरी 2025 को और इबरार आलम(2013) अपर सचिव अल्पसंख्यक कल्याण 31 अक्टूबर 2025 को सेवा निवृत होंगे।

Top