बीपीएससी की परीक्षा में पटना में हंगामा,डीएम ने एक युवक को थप्पड जड़ी
पटना,13 दिसंबर। बीपीएससी की 70वीं पीटी प्रतियगिता परीक्षा आज हुई।राज्यभर के 850 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर 3.25 लाख से अधिक अभ्यर्थी शरीक हुए। 4.80 लाख फार्म भरे गये थे। 4.25 लाख एडमिट कार्ड अपलोड हुआ। पटना मे कुम्हरार स्थित बिहार परीक्षा बोर्ड के बापू परीक्षा भवन में हंगामा हुआ। 12 हजार परीक्षार्थियों की क्षमता वाले इस भवन में साढे पांच हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दो ब्लाक वाले भवन के एक कमरे में सभी अभ्यर्थियों को ससमय उत्तरपुस्तिका नहीं मिलने के कारण हंगाम शुरु हो गया।प्रश्नपत्र घट गया।इसी पर सैकडों की संख्या में अभ्यर्थी बाहर निकल हंगामा करने लगे।प्रश्नपत्र वायरल हो गया।आउट होने की आवाज गंजने लगी।
इस बीच पटना के डीएम चंद्रशेखर पहुंचे।एक छात्र को थप्पड जड़ दी।हंगामा और बढ गया।पटना DM का बड़ा खुलासा- BPSC ने प्रश्नपत्रों के 273 पैकेट की जगह भेजे सिर्फ 192...किस स्थिति में ऐसा किया यह जांच का विषय।उन्होने माना कि प्रश्नपत्र एक कमरे में प्रश्नपत्र घट गया।
उधर बीपीएससी परीक्षा के दौरान एक सेंटर पर हुए हंगामे के बाद बीपीएससी अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने कहा आज की परीक्षा 912 सेंटर पर आयोजित की गई। 911 सेंटर पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। सिर्फ एक सेंटर पर हंगामा हुआ। वह भी तीन-चार सौ छात्रों के द्वारा। वह ओएमआर सीट लेकर सेंटर से बाहर आए। बाकि पूरे राज्य में कहीं ऐसी घटना नहीं हुई। आयोग ने साफ कर दिया है कि वह फिर से परीक्षा आयोजित नहीं करेगी। बीपीएससी अध्यक्ष मनुभाई परमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में परीक्षा सही तरीके से होने, कहीं से भी प्रश्नपत्र आउट होने की सूचना या शिकायत नहीं मिलने का दावा किया। उन्होंने कहा कि शरारती व उपद्रवी तत्व ने पटना के एक परीक्षा केंद्र पर हंगामा किया उसके लिए आयोग जबाबदह नही है।कुछ परीक्षार्थियों प्रश्नपत्र नहीं मिलने या लेट से मिलने की जांच होगी।

Top