ब्रेकिंग न्यूज - :तिरहुत स्नातक सीट जदयू से छिनी, उपचुनाव में बंशीधर बृजवासी ने बाजी मारी         त
ब्रेकिंग न्यज- :तिरहुत स्नातक सीट के उपचुनाव में शिक्षक नेता बंशीधर बृजवासी की बढ़त,जनसुराज से मुकाबला  सीतामढी के जदयू सांसद देवेशचंद्र ठाकुर के इस्तीफा के कारण परिषद की तिरहुत सीट का उपचुनाव हुआ है। फिलहाल राजदतीसरे और जदयू उम्मीदवार मतों की गिनती में क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हो गये हैं।

[ छठे चक्र की गणना के उपरांत मतों की अद्यतन स्थिति

-वंशीधर ब्रजवासी 18938
-डॉ विनायक गौतम 9881
-गोपी किशन 8633
-अभिषेक झा 7548
-राकेश रौशन 3613
-संजय कुमार 3950
-अरविंद कुमार विभात 239
-अरुण कुमार जैन78
-ऋषि कुमार अग्रवाल 81
-एहतेशामुल हसन रहमानी  319
-प्रणय कुमार 166
-भूषण महतो 31
-मनोज कुमार वत्स 366
-राजेश कुमार रौशन 120
-रिंकु कुमारी 341
-संजना भारती 46
-संजीव भूषण 170 -संजीव कुमार67

कुल वैध मत 54587
इनवैलिड मत 5403
कुल मतों की संख्या 59990
[

Top