BPSC अभ्यर्थियों की मुख्य सचिव से नहीं बनी बात
पटना,30 दिसम्बर।
BPSC अभ्यर्थियों की मुख्य सचिव से नहीं बनी बात 70वीं पीटी की सभी केन्द्रों की परीक्षा रद्द करने की मांग पर अभ्यर्थी अडिग
:प्रशांत किशोर ने नीतीश को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया, अभ्यर्थियों का धरना जारी रहेगा
 जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों पर ऐक्शन लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 48 घंटे यानी दो दिनों का अल्टीमेटम दिया है। तब तक अभ्यर्थियों का धरना जारी रहेगा।
 जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर  ने सीएम नीतीश  कुमार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया, अभ्यर्थियों का धरना जारी रहेगा
 बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा में कथित गड़बड़ी के चलते इसे रद्द करने और नये सिरे से पूरे प्रदेश में पीटी परीक्षा लेने की मांग को लेकर हंगामा जारी है।
बीपीएससी अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज (सोमवार को) बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात कर अपनी मांगें रखीं। अभ्यर्थियों के अनुसार मुख्य सचिव ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।
इस बीच प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर दो दिन में कुछ ऐक्शन नहीं हुआ तो आगे निर्णय लेंगे, कोर्ट भी जाएंगे।
पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन के समर्थन में आज बिहार में कई जगहों पर चक्का जाम किया गया। आइसा के चक्का जाम का माले ने समर्थन भी किया था। पटना के अलावा दरभंगा, अरवल, आरा समेत कई जगहों पर चक्का जाम हुआ। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बीपीएससी के चेयरमैन रवि मनु भाई परमार को तलब कर मामले की जानकारी ली। सांसद पप्पू यादव ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर इस मामले पर बात की थी। 
विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगेंगे और बीपीएससी अभ्यर्थियों की समस्या के निराकरण की मांग करेंगे। उन्होंने शिकायत की कि इसी मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार को लिखे उनके दो पत्इरों का जबाव नहीं मिला है।स 

इससे पहले रविवार को अभ्यर्थियों के इस आंदोलन में जमकर बवाल हुआ था। पुलिस ने इस दौरान वाटर कैनन का इस्तेमाल  के साथ बर्बर लाठीचार्ज किया।  उन्हें जेपी गोलंबर से खदेड़ा था।   इस प्रदर्शन में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी पहुंचे थे। पीके ने उनके साथ मार्च निकाला था। जेपी गोलंबर से प्रशांत किशोर लाठीचार्ज के पहले गांधी मैदान में अभ्यर्थियों का एक समूह के बीच जा बैठे थे।  फिर गोलंबर  से हटाने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था और उनपर लाठियां चलाई थी। पुलिस ने प्रशांत किशोर समेत 21 लोगों पर नामजद और करीब 600 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी  दर्ज की है।

Top