आचार्य किशोर कुणाल का निधन
आचार्य किशोर कुणाल का निधन।हार्ट अटैक से मृत्यु हुई। 
भारतीय पुलिस सेवा के 74 वर्षीय सेवानिवृत अधिकारी किशोर कुणाल धार्मिक गतिविधियों में अग्रणी रहे। कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति और  बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष रहे थे।
वे पटना के महावीर मन्दिर न्यास के सचिव थे। वे पटना के ज्ञान निकेतन  के संस्थापक  थे। 
किशोर कुमार ने खुद बनाये महावीर वात्सल्य अस्पताल में अंतिम सांस ली।उनका पार्थिव शरीर कुर्जी स्थित आवास पर लोगों के दर्शनार्थ रखा गया है।
गुजरात कैडर के आईपीएस अफसर रहे किशोर कुणाल ने धर्म के माध्यम से सामाजिक कार्य का कीर्तिमान स्थापित किया ।पटना महावीर मन्दिर के जीर्णोद्धार के साथ पटना महावीर कैंसर अस्पताल,वात्सल्य और नेत्र अस्पताल  ,नेत्र अस्पताल,वेद विद्यालय की स्थापना और सफल संचालन किया।




Top